चली रे चली, मेरी कलम चली”” छात्रों के वीडियो को केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से ट्वीट किया”””पीएम मोदी ने रीट्वीट किया
नई दिल्ली ( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों के साथ संवाद करने वाले हैं.इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्रों के साथ बातचीत करते हैं.
इसी बीच पिथौरागढ़ में स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पर एक बेहद सुंदर गाना तैयार किया है.
गाने के बोल हैं- ‘चली रे चली, मेरी कलम चली… परीक्षा के भवन में मेरी कलम चली…’ छात्रों के वीडियो को केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से ट्वीट किया गया है. इसे पीएम मोदी ने रीट्वीट किया है. वीडियो को रिट्वीट करते पीएम मोदी ने लिखा, “लाजवाब! सुरों में पिरोई गई विद्यार्थियों की यह भावना परीक्षा के उत्सव में नए रंग भरने वाली है, उन्हें उत्साहित करने वाली है.”
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 27 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाला है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन का काम अब भी जारी है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 कार्यक्रम के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 से बढ़ाकर 27 जनवरी 2023 कर दी गई है. शिक्षा मंत्रालय ने लास्ट डेट बढ़ाने को लेकर जानकारी दी है.
पीएम मोदी के साथ बात करने के इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक mygov.in और innovateindia.mygov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सबसे पहले mygov.in या innovateindia.mygov.in पर जाएं. यहां Pariksha Pe Charcha 2023 को लेकर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें. अब PARTICIPATE NOW के लिंक पर क्लिक करें. अब अपनी कैटेगरी चुनें जैसे छात्र, शिक्षक और अभिभावक आदि. मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट कर दें.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था. इसके बाद से हर साल पीएम मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं.