पंजाब में 500 आम आदमी क्लिनिक बनने जा रहे : पंजाब CM भगवंत मान।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जब से पंजाब की सत्ता संभाली है, उसके बाद से ही एक के बाद एक जनहित से जुड़े कदम उठा रहे हैं। रोजगार, शिक्षा, भ्रष्टाचार विरोध अभियान, किसान सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं।
पंजाब का कोई भी नागरिक इलाज से वंचित ना रहे, इसके लिए दिल्ली मॉडल के मोहल्ला क्लिनिक को पंजाब में पायलट प्रोजक्ट के तौर पर लागू किया है। इसी कड़ी में अब जल्द ही पूरे सूबे में 500 आम आदमी क्लिनिक बनने जा रहे हैं।

लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें, इसलिए नए कदम उठाते हुए पंजाब की मान सरकार 27 जनवरी को 400 से ज्यादा नए आम आदमी क्लीनिक जनता तो समर्पित करेंगे। जिसके बाद पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो जाएगी। बेहतर सेवाएं देने के लिए मान सरकार नए कदम उठा रही है। अमृतसर में सीएम मान ने कहा कि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 100 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 400 से अधिक आम आदमी क्लीनिक खोलने से पंजाब के स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सफलता की नई कहानी लिखी जाएगी, जिससे ऐसे 500 क्लीनिक कार्यशील हो जाएंगे।
पंजाब में यह क्लीनिक हेल्थ सर्विस सिस्टम के कायाकल्प में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। आम आदमी क्लीनिक में 41 हेल्थ टेस्ट मुफ्त में प्रदान किए जा रहे हैं। इन क्लिनिक के पीछे सरकार की मंशा है कि लोगों को अच्छा और मुफ्त में इलाज मिल सकें। वहीं सरकार को आशा है कि प्रदेशवासियों को इन क्लिनिक के जरिए इलाज और जांच की सुविधा के लिए अस्पतालों के भारी खर्च से गुजरना नहीं पड़ेगा। बता दें कि पूरे देश में दिल्ली की केजरीवाल सरकारी की ओर से चलाए जा रहे मोहल्ला क्लिनिक की तारीफ की जा रही है। दिल्ली के इसी मॉडल को पंजाब में युद्धस्तर पर लागू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com