दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार ।

नई दिल्ली ( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो ) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीबीआई का कहना है कि पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे थे। बता दें कि सीबीआई पिछले 8 घंटे से मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जा रही थी। सीबीआई हेडक्वार्टर में मनीष सिसोदिया से शराब घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही थी। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई थी कि सिसोदिया की गिरफ्तारी हो सकती है। इसी कारण सुबह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली की सड़कों पर हंगामा किया जा रहा है।

बता दें कि सीबीआई द्वारा शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से 8 घंटे से पूछताछ की जा रही थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। इससे पहले पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाते वक्त मनीष सिसोदिया अपने साथ जुलूस लेकर गए थे। इस दौरान उनके साथ इस जुलूस में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया था। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान जमकर प्रदर्शन भी किया गया। इस मामले पर आम आदमी पार्टी का कहना कहना है कि भाजपा केजरीवाल से डरती है। इसलिए उन्हें डराया जा रहा है।
पीएम मोदी के खिलाफ लगे अभद्र नारे

बता दें कि जब मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंचे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र नारे भी लगाए गए थे। इस दौरान सारी मर्यादाओं को लांघते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारियों में “मोदी मर गया” के नारे लगाए। अब जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो गई है तो यह आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली की राजनीति एक बार फिर से गर्माने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com