पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अब दुम दबाकर भागते फिर रहे : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ।

जालंधर ( ज़ीरो लाइन: हरदीप कौर) खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब में सियासत गरम है. इस बीच, शनिवार को जालंधर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बिना नाम लिए इस मसले का जिक्र किया और भगवंत मान सरकार की पीठ थपथपाई है.
केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों कुछ लोगों ने पंजाब में शांति बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने सख्त फैसले लिए और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अब दुम दबाकर भागते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में बिना गोली और खूनखराबा के शांति बनी रही. ये सरकार के प्रयासों की वजह से संभव हुआ.

शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के जालंधर में डेरा सचखंड बल्लां में गुरु रविदास बाणी अध्ययन केंद्र की स्थापना के लिए आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में पंजाब CM सरदार भगवंत मान ने भी हिस्सा लिया. केजरीवाल ने अध्ययन केंद्र के लिए 25 करोड़ का चेक भेंट किया. इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पंजाब के माहौल में शांति बनाए रखने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पंजाब में शांति बिगाड़ने की कोशिश की गई, लेकिन सरकार ने सूझबूझ कर निर्णय लिए और आज माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले दुम दबाकर भागते फिर रहे हैं.

‘पंजाब में बिना एक गोली चले शांति व्यवस्था बरकरार है’

केजरीवाल ने कहा- पिछले दिनों देखने को मिला है कि कुछ लोगों ने पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है. हमें माहौल खराब नहीं करने देना है. हमें पंजाब में शांति और कानून व्यवस्था बनाकर रखनी है. कई बार कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं तो हम कठोर निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे. पंजाब के अंदर शांति व्यवस्था के लिए कठोर निर्णय लिए हैं. लेकिन बिना गोली और खूनखराबा के पंजाब में शांति व्यवस्था बरकरार है और जो गलत काम करने और माहौल खराब की कोशिश कर रहे थे, वो आज दुम दबा कर भागते फिर रहे हैं. जो भी शांति बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
AAP सरकार की किसी गैंगस्टर से सेटिंग नहीं’

केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब के अंदर नशा बेचने वाले भी दुम दबाकर भाग रहे हैं. मैं ये नहीं कहूंगा कि पंजाब में नशा खत्म हो गया है. अभी इधर-उधर काफी लोग हैं. लेकिन, पंजाब के 3 करोड़ लोग साथ होंगे और मिलकर सहयोग करेंगे तो किसी की हिम्मत नहीं होगी कि पंजाब में नशा बेच सकें. पंजाब के लोगों को नशा बेचने वालों को भगाना है और जेल में डलवाना है. पंजाब में सालभर में गैंगस्टर और अपराधियों को जेल में डाला जा रहा है. पंजाब में जब हमारी सरकार बनी तब देखते थे कि बड़े बड़े गैंगस्टर और अपराधियों की नेताओं और पार्टियों से कनेक्शन होता था. इसलिए इनको पकड़ा नहीं जाता था. आम आदमी पार्टी की किसी से सेटिंग नहीं है. इसलिए सालभर में एक-एक गैंगस्टर और अपराधी को पकड़-पकड़ कर जेल में डाला गया है. धीरे-धीरे आपको लगने लगा कि पंजाब में शांति और कानून व्यवस्था देखने को मिलने लगी है.

CM केजरीवाल और भगवंत मान ने किया गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र का शिलान्यास, दी 25 करोड़ की पहली किश्त

‘दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बना दिए’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने हमेशा शिक्षा को महत्व दिया. वे गरीब परिवार से आते थे. उनके घर खाने तक को नहीं था. उन दिनों छुआछूत भी बहुत था. जब वो स्कूल जाते थे, तो उन्हें बाहर बैठा देते थे. ऐसे परिवार और गांव से निकल कर उन्होंने एक पीएचडी की डिग्री अमेरिका से की और दूसरी लंदन से. दोनों पीएचडी की डिग्री उस जमाने में की. वो आजाद भारत के कानून मंत्री और देश का संविधान लिखा. उन्होंने कहा था कि एक टाइम रोटी कम खा लो, लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है. हमसे पहले कितनी सरकारें आईं लेकिन किसी सरकार ने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की कोशिश नहीं की. इतना बुरा हाल है सरकारी स्कूल का. गरीब और दलित समाज के बच्चों को मजबूरी में सरकारी स्कूल में भेजना पड़ता है. दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बना दिए. वहां अब बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बन रहे हैं.

‘पंजाब में भी शानदार स्कूल-अस्पताल बनाएंगे’

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भी भगवंत मान ने स्कूलों का कायाकल्प शुरू कर दिया है. ये बड़ा राज्य है, इसलिए थोड़ा टाइम लगेगा. लेकिन पांच साल में यहां शानदार स्कूल बना दिए जाएंगे. आप सबके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार देने की जिम्मेदारी हमारी है. हमें राजनीति और भ्रष्टाचार करना नहीं आता है. दिल्ली में पांच साल शानदार स्कूल बनाए गए. पंजाब में भी पांच साल अच्छे और शानदार स्कूल बना दिए जाएंगे. दिल्ली में अच्छे अस्पताल बनाए हैं. एयर कंडीशन अस्पताल बनाए हैं. दवाएं और टेस्ट मुफ्त होते हैं. इलाज अच्छा होता है. पंजाब में भी सरकारी अस्पतालों को बेहतरीन बनाएंगे. भगवंत मान ने भी अस्पतालों को लेकर काम शुरू कर दिया है. पंजाब में एक साल में 550 मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए गए हैं. यहां दिल्ली से दस गुना स्पीड में काम हो रहा है. सीएम मान 24 घंटे काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com