सरकारें लोगों को बचाने वाली हैं या हत्यारी. क्या वो अपराधियों को संरक्षण दे रही : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू।
मानसा ( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो) कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर भी मौजूद थीं. यहां कांग्रेस नेता ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, पंजाब में क्राइम, जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा.
सिद्धू मूसेवाला पर बोलते हुए कहा कि वो युवाओं के लिए आइकॉन थे. उनका केस बिगड़ती कानून व्यवस्था की तस्दीक करता है. इसमें राजनीतिक साजिश भी हो सकती है.
सिद्धू ने कहा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि सरकारें लोगों को बचाने वाली हैं या हत्यारी. क्या वो अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं. अगर ऐसा नहीं है तो सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती क्यों की गई थी. इतना ही नहीं सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली और बाकायदा इसकी घोषणा की थी”. सिद्धू ने सवाल उठाया कि मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर हैं या उनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसके बाद उन्होंने कहा, “मेरी Z+ सुरक्षा को घटाकर Y+ कर दिया गया है. मैं मौत से नहीं डरता”. दस महीने बाद जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने जेल व्यवस्थाओं और वहां की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए. कहा कि पंजाब की जेलों में 10 रुपये का जर्दा का पैकेट 2000 रुपये में बेचा जा रहा है. जैमर की तकनीक पुरानी हो चुकी है. पंजाब की जेलों में लगे जैमर 2-G हैं और गैंगस्टरों के पास 5-G फोन हैं. पंजाब में क्राइम रेट सबसे ज्यादा है.
रोड रेज मामले में सिद्धू को हुई थी सजा
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 35 साल पुराने रोड रेज मामले में सजा हुई थी. 10 महीने बाद वो एक अप्रैल को जेल से बाहर आ गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 19 मई को सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी. मगर, उनके अच्छे व्यवहार के चलते 2 महीने पहले ही रिहा कर दिया गया था.
‘आप स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं, आपने एक आदमी को मार डाला’ सिद्धू पर हमलावर AAP
जेल से बाहर आते ही सिद्धू ने सरकार पर जमकर हमला बोला था. कहा, लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. सरकार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो खुद कमजोर हो जाओगे.
राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, “भगवंत मान अखबारी मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं. पंजाब में नेताओं की सुरक्षा कम किए जाने के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, मेरी भी सिक्योरिटी कम की गई. एक सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) तो मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो”.
29 मई को हुई थी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि बीते साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भून दिया गया था, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया. उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची और अपने शूटरों के जरिए वारदात को अंजाम दिया.