पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी।
CHANDIGARH ( ज़ीरो लाइन: अमरजीत धीमान) पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। CM भगवंत मान ने रसूखदार लोगों से 31 मई तक सरकारी जमीन से कब्जे छोड़ने की अपील की है।
सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा, पंजाब में जिन लोगों ने पंचायत, शामलात, वन विभाग या अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनसे अनुरोध है कि वे 31 मई तक अपना कब्जा खाली कर दें। क्योंकि अवैध कब्जे से निपटने के लिए पंजाब सरकार 1 जून से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा साल 2022 से पंचायती, शामलात और जंगलात विभाग की जमीन से अवैध कब्जे छुड़वाने के प्रयास जारी हैं। सीएम मान इससे पहले भी 31 मई तक सरकारी जमीन से कब्जे छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं। पंजाब में सरकारी और पंचायती जमीन पर काफी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। शहरों ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी व पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे किए गए है। कब्जा करने वालों में कई प्रभावशाली और नेता भी शामिल है।
बता दें कि पिछले साल भी पंजाब सरकार की तरफ से शामलात जमीनों को कब्जों से मुक्त करवाया था। इस दौरान कई लोग अदालत की शरण में पहुंचे थे। सरकार ने अदालत में भी मजबूती से अपना पक्ष रखा था। साथ ही इस मुहिम को आगे बढ़ाया था।
मान सरकार सरकारी जमीनों से कब्जा छुड़ाने की मुहिम में लगी हुई है। एक जांच में पंजाब में 50 हजार एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का पता चला है। कब्जा करने वालों में नेता, अफसर और कुछ रसूखदार लोग शामिल हैं। सरकार कब्जे की जमीन छुड़ाकर पंचायतों को देने की बात पहले कह चुकी है।