सूत्रों के मुताबिक : अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को बर्खास्त कर नए कार्यकारिणी जत्थेदार नियुक्त करने पर फैसला।

AMRITSAR ( ZERO LINE: GS SANDHU) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने 20 मई को इंटरनल कमेटी की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को बर्खास्त कर नई कार्यकारिणी जत्थेदार नियुक्त करने पर फैसला हो सकता है.बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई समारोह में शिरकत करने के बाद सिख नेताओं में बढ़ती नाराजगी को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है.
दरअसल, 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई में बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई बड़े राजनीतिक नेता भी शामिल हुए थे. इन नेताओं में एक नाम जो इस समय पंजाब की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है वो है श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का है. उनकी तस्वीरें राघव-परिणीति के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं.इतना ही नहीं तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. सिखों में इस बढ़ते आक्रोश को देखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने आपात बैठक बुलाई है.
जत्थेदार को हटाने की तैयारी पूरी!

सूत्रों की माने तो समिति ने आंतरिक जत्थेदार को हटाने की भी पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन बैठक में इस पर मुहर लगनी बाकी है. खबर यह भी है कि जत्थेदार की छुट्टी को लेकर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी एसजीपीसी को संदेश भेजा है. सुखबीर बादल के इस इशारे के बाद शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर हरजिंदर सिंह धामी ने बैठक में शामिल होने के लिए सभी तख्तों के जत्थेदारों को आमंत्रित किया है.

दरअसल जत्थेदार के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कई धर्मगुरुओं ने सवाल खड़े किए हैं, लेकिन उन्हें अपनों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है. सबसे पहले अकाली दल के वरिष्ठ नेता विरसा सिंह वल्टोहा (Virsa Singh Valtoha) ने उनसे सवाल किया. इससे एसजीपीसी के सदस्य भाई राम सिंह ने भी कहा कि उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने से सिखों का मन आहत हुआ है.
उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में जत्थेदार शामिल हुए थे, वहां भी शराब और मांस परोसा जा रहा था. एक सच्चे सिख के रूप में, जत्थेदार को ऐसे कार्यक्रम से खुद को दूर कर लेना चाहिए था. सूत्रों के मुताबिक आंतरिक समिति की यह बैठक 20 मई को दमदमी टकसाल के प्रधान बाबा हरनाम सिंह धूमन के नेतृत्व में अमृतसर में होने जा रही है. इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल के समर्थक कुछ धर्मगुरु ज्ञानी हरप्रीत सिंह से जत्थेदार के पद से हटने की अपील कर सकते हैं.

ये नाम अगले जत्थेदार की दौड़ में शामिल हैं

अगर इस बैठक में जत्थेदार को हटाने पर सहमति बनी तो अगले जत्थेदार की दौड़ में शामिल नामों में श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह और श्री दरबार साहिब के प्रमुख ग्रंथी के पुत्र ज्ञानी अमरजीत सिंह के अलावा ज्ञानी मल्ल सिंह भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com