भारत में सोने के दाम कई शहरों में 60,000 रुपये से ऊपर ।
नई दिल्ली ( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो) भारत में सोने के दाम कई शहरों में 60,000 रुपये से ऊपर रहे लेकिन फिर गिरावट का रुख देखने को मिला। सुबह करीब साढ़े नौ बजे 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,490 रुपये पर नजर आया।
कल ये दाम 60,600 रुपये था। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 55,450 रुपये पर नजर आया। ये कल 55,550 रुपये पर था। वहीं, चांदी की कीमत 76,800 रुपये प्रति किलो रही। कल चांदी का दाम 72,600 रुपये था। भारत में गोल्ड को निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। रिटेल शहरों में सोने की कीमत अगर देश के अलग-अलग शहरों की बात की जाए तो अहमदाबाद में रिटेल में सोने की कीमत 55,500 रुपये (22 कैरेट) है। शहर में 24 कैरेट सोने की रिटेल वैल्यू 60,530 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट सोना 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह, तमिलनाडु की राजधानी शहर में 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम रिटेल वैल्यू 60,920 रुपये है। कोयम्बटूर में गोल्ड का दाम दोनों केटेगरी में कल के रेट पर रही।