पंजाब पुलिस ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम।
JALANDHAR ( ज़ीरो लाइन: हरदीप कौर) PUNJAB पुलिस ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। आज यानी बुधवार को पुलिस पूरे पंजाब में ऑपरेशन क्लीन चला रही है।
इस ऑपरेशन का उद्देश्य पंजाब को ड्रग्स मुक्त करना है। इस ऑपरेशन के तहत पंजाब के 28 जिलों में 2300 स्थानों पर पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है, जिसमें कुल 5000 पुलिसकर्मी शामिल हैं और ऑपरेशन क्लीन को अंजाम दे रहे हैं। मान सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन की सराहना की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस ऑपरेशन से ड्रग्स कारोबारियों का खुलासा होगा और भारी मात्रा में ड्रग्स का जखीरा जब्त किया जाएगा।
दूसरी ओर राष्ट्रीय जांच एजेंसी गैंगस्टर-टेरर लिंक मामले में सख्त रवैया अपना रही है। इसी महीने के 17 तारीख को NIA ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। बता दें कि NIA ने 6 राज्यों के कुल 122 स्थानों पर छापेमारी (Raid) की थी। बता दें कि NIA हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में छापेमारी की थी। एनआईए ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि देश में आतंकी एक बार फिर से अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकी लोकल बदमाशों के साथ सांठगांठ कर देश में अपनी जड़ें मजबूत करना चाह रहे हैं, इस पर रोक लगाने के लिए ही NIA लगातार कार्रवाई कर रही है।
जिन ठिकानों पर NIA छापेमारी कर रही है, उनमें से 60 ठिकाने अकेले पंजाब में हैं। बता दें कि इससे पहले भी फरवरी माह में एनआईए ने राष्ट्रव्यापी छापेमारी को अंजाम दिया था। NIA ने 21 फरवरी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना सहित उनके सहयोगियों से जुड़े 70 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी। ये छापे दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में मारे गए थे।