एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया।

नई दिल्ली ( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो) इस साल भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है इसकी तैयारियों के लिए टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेलने श्रीलंका जाएगी। एशिया कप की मेजबानी साल पाकिस्तान के पास है लेकिन इसे कप के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में भी खेले जाएंगे 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान बांग्लादेश और आज नेपाल की टीम ने भी अपनी-अपनी स्क्वायड की घोषणा कर दी है। और आज यानी 15 अगस्त को भारत की टीम भी अपनी स्क्वाड की घोषणा कर सकती है टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे आइए जानते हैं कैसे हो सकती है टीम इंडिया की एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड ।
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान में खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे वहीं हार्दिक पांड्या रोहित के डिप्टी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
टीम इंडिया में काफी समय से चोटिल चल रहे केएल राहुल और सुरेश अय्यर की वापसी होते हुए दिख रही है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से चोट के बाद बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रीहेब कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 से पहले दोनों खिलाड़ियों की एशिया कप 2023 में टीम में वापसी होगी।
कुलदीप-जडेजा शामिल, चहल-अक्षर को मिल सकता है मौका
एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है यानी कि उन्हीं पिचों पर जिन पिचों पर टीम इंडिया खेलने की आदी है। उपमहाद्वीप में लगभग सभी पिच स्पिन फ़्रेंडली होती हैं ऐसे में टीम इंडिया में 4 वर्ल्ड क्लास स्पिनर एक साथ स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।
रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युज़वेंद्र चहल यह चारों स्पिनर एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। आपको बता दें पिछले एशिया कप में रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे जिसके चलते उन्होंने एशिया का 4 साल 2022 का वर्ल्ड कप भी मिस किया था।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com