दिवाली के बाद अब वेडिंग सीजन की शुरुआत में भी सोने की कीमतों में तेजी रहेगी जारी ।
नई दिल्ली ( ज़ीरो लाइन: ब्यूरो)दिवाली में लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की है. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के मुताबिक धनतरेस पर मौके पर पूरे देश में करीब 27,000 करोड़ रुपये के सोने या उसकी ज्वेलरी की लोगों ने खरीदारी की है.
वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, अगले साल सोने की कीमते बढ़कर 63000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिवाली के बाद अब वेडिंग सीजन की शुरुआत में भी सोने की कीमतों में तेजी जारी रहेगी? आइए बताते हैं क्या है एक्सपर्ट का कहना…
:महंगा होने के बावजूद भी धनतेरस पर सोने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, बिक गया इतना टन सोना
घरेलु बाजार में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. सोमवार को MCX मार्केट वाच पर सोने की कीमतें 59699 रुपए पर कारोबार कर रही हैं. दिवाली और धनतेरस के समय सोने की कीमतें 60 हजार से 62 हजार के करीब थीं. बावजूद इसके लोगों ने 41 टन सोने की खरीदारी की है. दरअसल, दुनियाभर में जारी जंग (रूस और यूक्रेन, साथ ही, गाजा पट्टी पर जारी इजराइल और हमास जंग) के चलते सेफ इन्वेस्टमेंट डिमांड बढ़ी है. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स और यील्ड में जारी उतार-चढ़ाव का असर भी सोने पर देखने को मिलेगा.
दुनिया के बड़े सेंट्रल बैंक एक स्थिर दर पर अपने गोल्ड रिज़र्व बढ़ा रहे हैं, जिसके कारण सोने में तेजी जारी है. वहीं, वेडिंग सीजन की शुरुआत भी नवंबर के आखिरी हफ्ते से हो रही है. ऐसे में सोने की काफी डिमांड रहती है, जिसको देखते हुए सोना और चांदी की कीमतें रॉकेट की तरह उड़ान भरने लगती है. जिस कारण भी सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है.