आने वाले दिनों में पूरे उत्तर भारत में हीटवेव? बिहार और पूर्वी यूपी के लिए रेड अलर्ट
नई दिल्ली (संवाद सहयोगी) उत्तर भारत के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में हीटवेव की स्थिति रहेगी।मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पास हो चुके हैं। अब आसमान साफ हैं, इसका मतलब ये है कि पूरे उत्तर भारत में अगले चार से पांच दिन तक हीटवेव की स्थिति रहेगी।
मौसम विभाग ने बिहार, पूर्वी यूपी और झारखंड में अगले दो से पांच दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और पंजाब–हरियाणा के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका जताई है, जिसके चलते दोनों राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के सवाल पर मौसम विभाग ने बताया कि 18-19 जून तक पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे बिहार और आसपास के क्षेत्रों में आंधी-तूफान की संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि मानसून आगे बढ़ चुका है और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश तक पहुंच गया है।