महंगाई के मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत, फल-सब्जी के दाम अभी भी ज्यादा
नई दिल्ली (न्यूज डेस्क) महंगाई के मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत मिली है, यह 12 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। मई महीने में खुदरा महंगाई 4.75 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई 4.83 प्रतिशत रही थी, वो भी कई महीनों की तुलना में कम थी। अब उसी कड़ी में फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। नई-नई बनी एनडीए सरकार के लिए यह एक अच्छा संकेत हैं क्योंकि महंगाई के मोर्चे पर मिल रही राहत का असर सीधे आम जनता पर होता है। अब खुदरा महंगाई तो जरूर कम हो गई है, लेकिन फल-सब्जियों के दाम में ज्यादा फर्क नहीं आया है। तकनीकी भाषा में समझें तो कन्ज्यूमर फूड प्राइज इंडेक्स अभी भी 8 फीसदी से ऊपर बना हुआ है। यह आंकड़ा मई महीने में 8.69 दर्ज किया गया है जो अप्रैल माह में 8.7 प्रतिशत था, ऐसे में ज्यादा अंतर यहां देखने को नहीं मिला है। अगर कही राहत है तो वो मसालों की कैटेगरी में देखने को मिली है।
क्या हुआ है सस्ता?
इसके अलवा पिछले महीनों की तुलना में कपड़ा, जूते, घर और दूसरे चीजों की कैटगरी में भी महंगाई कुछ कम हो गई है। जानकार मानते हैं कि खुदरा महंगाई का इस तरह से कम होना अर्थयव्सव्था के लिए शुभ संकेत है और शेयर बाजार पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। दावा किया जा रहा है कि कल गुरुवार को जब शेयर बाजार खुलेगा तो वो हरे निशान में रहेगा।
वैसे बड़ी बात यह भी है कि आरबीआई ने भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हाल ही में जब बैठक हुई थी, उसमें रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला हुआ था। आरबीआई को वो फैसला महंगाई कम करने के लिए ही था, उसका असर जमीन पर दिखाई भी दे रहा है।