कश्मीर में आतंकवाद को कुचल देंगे, पनपने का एक भी मौका नहीं देंगेः शाह
नई दिल्ली (संवाद सहयोगी) जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, पिछले कुछ दिनों में कई मौकों पर आतंकवादियों के साथ सेना का एनकाउंटर हुआ है, कुछ जवान भी शहीद हुए हैं। इस बढ़ते हुए तनाव के बीच में गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है। यह बैठक जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति को लेकर की गई। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान अमित शाह ने दो टूक कहा है कि आतंकवाद का सफाया होना जरूरी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान कहा है कि आतंकवाद को कुचलना जरूरी है और किसी भी कीमत पर उसे फिर पनपने नहीं दिया जा सकता। अधिकारियों को संदेश देते हुए शह ने यहां तक कहा है कि आतंकवाद समर्थकों को बख्शा नहीं जा सकता और उनके खिलाफ हर संभव एक्शन लेना होगा। इस समय जम्मू कश्मीर में आने वाले दिनों में अमरनाथ यात्रा और चुनाव जैसे बड़े कार्यक्रम भी होने जा रहे हैं। उस बात का जिक्र करते हुए भी अमित शाह ने अधिकारियों को कहा है कि पूर्ण सुरक्षा कवर दिया जाए, यात्रा मार्गों पर सुरक्षा को और ज्यादा मुस्तैद किया जाए, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त फोर्स की तनाती भी हो।