घरेलू शेयर बाजार के लिए यह वीकेंड सामान्य से लंबा, लगातार तीन दिन छुट्टी
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क) घरेलू शेयर बाजार के लिए यह वीकेंड सामान्य से लंबा साबित होने वाला है। भारतीय शेयर बाजार अमूमन वीकेंड पर लगातार दो दिनों के लिए बंद रहते हैं लेकिन इस बार लगातार तीन दिन बाजार में छुट्टी रहने वाली है। बीएसई और एनएसई जैसे प्रमुख शेयर बाजार आज 15 जून को शनिवार और 16 जून को रविवार के चलते बंद हैं। उसके बाद सोमवार 17 जून को घरेलू शेयर बाजार बकरीद की छुट्टी के चलते बंद रहने वाले हैं। इस तरह शेयर बाजारों में लगातार तीन दिनों की छुट्टी होने वाली है। अगले सप्ताह 5 दिनों के बजाय सिर्फ 4 दिन ही बाजार में कारोबार होने वाला है।
बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बकरीद के मौके पर घरेलू शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट समेत सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहने वाला है। एनएसई पर भी सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा। दोनों प्रमुख बाजार बीएसई और एनएसई मंगलवार से सामान्य कारोबार के लिए खुलेंगे।
सोमवार को बीएसई और एनएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के अलावा मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज पर भी कारोबार प्रभावित होगा। एमसीएक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार, बकरीद के मौके पर सोमवार को पहले सेशन का कारोबार बंद रहेगा। हालांकि शाम 5 बजे से एमसीएक्स पर दूसरे सेशन का कारोबार होगा। 17 जून को ट्रेड सेटलमेंट भी बंद रहेगा।