किसानों के लिए खुशखबरी, 14 फसलों की एमएसपी में हुआ इजाफा

नई दिल्ली (ज़ीरो लाइन न्यूज़) मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में आज किसानों को लेकर कई बड़े फैसले किए गए हैं, जिसमें सबसे अहम फसलों के समर्थन में मूल्य में इजाफा है। सरकार ने खरीफ की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में आज बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने खरीफ की जिन 14 फसलों के एमएसपी में इजाफा किया है, उसमें धान, रागी, बाजरा, ज्वार, कॉटन भी शामिल है।
मोदी सरकार ने फैसला किया है कि धान का नया MSP अब 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार का यह फैसला किसानों के कल्याण के लिए लिया गया है। धान का नया एमएसपी पुराने से 117 रुपये ज्यादा है। इसके अलावा कपास का नया एमएसपी 7121 तय किया गया है। वहीं, कपास की दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है। अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा किसानों को प्राथमिकता देते हैं, इस सरकार ने अपने नए कार्यकाल में किसानों के हित में फैसला लिया गया है।
किस फसल का कितना बढ़ा एमएसपीः सरकार के फैसले के बाद ज्वार का एमएसपी 3371, धान का 2300, बाजरा का 3625, रागी का 4290, मक्का का 2225, तूर 7550, मूंग 8682, उड़द 7400, मूंगफली, 6783, सूरजमुखी 7280, सोयाबीन 4892, और तिल 9267 रुपये हो गया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव ने कहा कि नेफेड की बहुत अच्छी एप्प बनी है, जिसके माध्यम से किसानों को त‍िलहन बेचने में आसानी होगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि देश में 2 लाख गोदाम बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, उस मामले पर अब तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि फर्टिलाइजर की कीमतें कम रखने के ल‍िए बहुत काम किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में उर्वरकों की कीमत दुनिया के कई देशों के मुकाबले बेहद कम है, जो कि हमारे लिए राहत की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com