रियासी आतंकी हमला में पुलिस को बड़ी सफलता, आतंकियों की मदद करने वाला हाकमदीन गिरफ्तार, कबूला अपना जुर्म

जेएंडके (ज़ीरो लाइन नेटवर्क) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बस पर हुए टेरर अटैक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में रियासी के ही एक निवासी हाकमदीन को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सामने अपने जुर्म कबूल किया है।
रियासी जिले की एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि हाकमदीन नामक एक व्यक्ति ने कबूल किया है कि उसने आतंकवादियों को गाइड के रूप में मदद की और उन्हें अपने घर में रोका। उसने यह भी कहा कि वह हमले की जगह पर मौजूद था और उसने गोलियों की आवाज भी सुनी थी। हमले के बाद, उसने आतंकवादियों को इलाके से बाहर निकाला।
एसएसप मोहिता शर्मा ने बताया कि हाकमदीन ने यह भी बताया कि अलग-अलग मौकों पर तीन बार आतंकवादी उसके घर पर आए। घटना से एक दिन पहले आतंकवादी उसके घर पर रुके थे। उसने तीन आतंकवादियों के बारे में बताया। हमले से पहले घटनास्थल की रेकी के दौरान उसने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी सीसीटीवी उसे या आतंकवादियों को कैद न कर सके। आतंकवादियों ने इस मदद के लिए उसे 6000 रुपये दिए थे।
नरेंद्र मोदी के दिल्ली में शपथ ग्रहण से पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने शिवखोड़ी से कटरा जा रही श्रद्धालुओं की एक बस को निशाना बनाया था। शिवखोड़ी से कटरा जा रही बस को जैसे ही आतंकियों ने रुकवाया तो ड्राइवर को आभास हो गया कि फौजियों की ड्रेस में दिखाई दे रहे लोग आतंकी हैं। आतंकियों ने जब ड्राइवर और कंडेक्टर से श्रद्धालुओं को बाहर उतारने के लिए कहा तो उन्होंने समझबूझ दिखाते हुए बस आगे बढ़ा दी, जिससे तिलमिलाकर आतंकी ने दोनों को गोली मार दी। इसी दौरान बस खाई में जा गिरी। आतंकी खाई में गिरी बस पर गोली बरसाते रहे। इस घटना में नौ लोगों की मौत हुई औऱ तीस से ज्यादा घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com