आरआरबी ने बदली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में पदों की संख्या, अब भरे जाएंगे 18799 खाली पद

नई दिल्ली (जीरो लाईन न्यूज़) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने भारतीय रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) की भर्ती में रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाने का ऐलान किया है। 19 जून 2024, बुधवार को आरआरबी की ओर से जारी एक अधिसूचना में रिक्त पदों की संख्या 5696 की जगह 18799 कर दी गई। अधिसूचना में कहा गया है कि क्षेत्रीय रेलवे से प्राप्त अतिरिक्त मांग के मद्देनजर समीक्षा की गई जिसके बाद रिक्तियों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।
जुलाई-अगस्त में हो सकता है इस भर्ती का एग्जामः इससे पहले RRB ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास अब सुनहरा मौका है कि वह अच्छी तैयारी के साथ इस भर्ती के जरिए रेलवे में नौकरी हासिल कर सकें। बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2024 में पूरी हो गई थी। अब एग्जाम की बारी है। एग्जाम जुलाई-अगस्त में होने की संभावना है।
सभी क्षेत्रीय रेलवे के लिए रिक्तियों को संशोधित किया गया है और सबसे अधिक वृद्धि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए देखी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के लिए रिक्तियों की संख्या में कोई अपडेट नहीं है। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया की बात करें तो सीबीटी (लिखित परीक्षा) दो चरण में आयोजित होगी। इसके बाद कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। फिर दस्तावेज वेरिफाई और आखिर में मेडिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने इस रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की इस भर्ती के लिए आवेदन किया था अब उनकी भर्ती के चांस बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं क्योंकि रिक्तियों में वृद्धि के कारण चयन की संभावना 3 गुना बढ़ गई है। अधिकारियों ने यह भी अधिसूचित किया है कि उम्मीदवारों को आरआरबी की अपनी पसंद को संशोधित करने या बदलने की भी अनुमति होगी जिसके लिए उन्होंने पहले ही आवेदन कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com