बस थोड़ा इंतजार ओर झूमकर बरसेंगे बादल! यूपी में आने वाला मानसून, बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली (ज़ीरो लाईन डेस्क) उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि जैसे राज्यों में रोजाना हीटवेव का प्रकोप जारी है। दिन ही नहीं, रात में भी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती रही है। ऐसे में अब गर्मी से त्राहिमाम कर रही जनता मानसून का इंतजार कर रही है। यूपी में इस बार मानसून कुछ देर हुई है लेकिन अब संभावना है कि जल्द ही यह इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि मानसून अब रफ्तार पकड़ने वाला है और मान जा रहा है कि 24-25 जून तक बारिश हो सकती है।
दरअसल, स्काईमेट वेदर के अनुमान के मुताबिक साउथवेस्ट मानसून उत्तर प्रदेश में 24 या 25 जून तक पहुंच सकता है। इसका सीधा मतलब है कि पांच से 6 दिन में यूपी में झमाझम बारिश हो सकती है। यूपी के साथ ही मध्य प्रदेश गुजरात और राजस्थान में भी मॉनसून की दस्तक हो सकती है, जिससे लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है।
दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार साउथवेस्ट मानसून उत्तर प्रदेश में बलिया गोरखपुर के जरिए दस्तक दे सकता है। अधिकारी ने बताया कि पहले यूपी में मानसून की एंट्री 19 जून तक हो जाती है और यह 21 से 22 जून तक लखनऊ तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार यूपी में मॉनसून के आने में देरी हो रही है। लखनऊ पहुंच जाता था, लेकिन इस बार यूपी में मानसून के आने में देरी हो रही है। लखनऊ के आईएमडी मौसम विभाग के अधिकारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि मानसून के यूपी में आने की सटीक तारीख तभी बताई जा सकती है, जब वह बॉर्डर पर आ जाए। बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी के 22 जिलों के लिए 20 जून तक रेड अलर्ट जारी कर रखा है, जबकि 22 जून तक 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मानसून को लेकर अनुमान है कि अभी भले ही मानसून समय से थोड़ा धीरे चल रहा है लेकिन अगले दस दिनों के अंदर यह उत्तर भारत और पश्चिमी भारत के इलाकों में पहुंच कर उन्हें भिगाना शुरू कर देगा। यह भी उम्मीद यह भी है कि जो बारिश एक हफ्ते देरी से होगी, उसकी भी कमी बारिश की तीव्रता पूरी कर देगी।