पीएम मोदी ने काशी से दी किसानों को बड़ी सौगात, जारी हुई पीएम किसान की 17वीं किस्त
काशी (संवाद सहयोगी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात दी। लगातार तीसरी जीत के बाद पीएम मोदी का यह पहला काशी दौरा था। मोदी ने यहां पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लिया और पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की। यानी अब देशभर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सरकार 2000 रुपये ट्रांसफर करेगी। 17वीं किस्त के तहत इस योजना के लाभार्थियों के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे पहले पीएम ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किए।
9.26 करोड़ किसानों को पीएम किसान की 17वीं किस्त का लाभ
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का फायदा मिलता है। अभी तक पीएम किसान के तहत 11 करोड़ किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।