यूजीसी-नेट परीक्षा हुई रद्द, आज शिक्षा मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला
नई दिल्ली (न्यूज़ डेस्क) यूजीसी-नेट की परीक्षा और रिजल्ट को लेकर काफी बड़ा बवाल हुआ है, जिसे एनटीए ने करवाया था। वहीं अब एनटीए द्वारा कराए गए यूजीसी नेट एग्जाम 2024 को भी रद्द कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के तहत एनटीए ने इस एग्जाम को रद्द किया है। अब नए सिरे से एग्जाम की प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों को जल्द ही जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
दरअसल, शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के तहत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि प्राथमिक रूप से गड़बड़ी के संकेत मिलने पर परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा (नीट) रिजल्ट का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को भी रद्द करने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। सरकार के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है।