उधार दिया पैसा वापस लेने में हो रही है झिझक तो यूपीआई ऐप के इस फीचर का करें इस्तेमाल

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। यूपीआई ऐप के जरिए मनी ट्रांसफर करना चुटकियों का काम है। हालांकि, वहीं जब किसी से अपना पैसा लेने की बात आती है तो दूसरा शख्स इस बात भूलने में देर नहीं लगाता।
किसी को यह दिलाना की उसने आप से पैसे लिए थे और अब आपको अपने ही पैसों की जरूरत है, थोड़ा हिचकिचाहट महसूस करवाता है। ऐसे में कैसा हो अगर आप किसी को इस तरह याद न दिलाकर भी समय से अपना पैसे वापस पा लें। ऐसा यूपीआई ऐप के एक खास फीचर रिक्वेस्ट मनी के साथ किया जा सकता है।
रिक्वेस्ट मनी फीचर का करें इस्तेमालः रिक्वेस्ट मनी फीचर का इस्तेमाल कर किसी भी दूसरे यूपीआई यूजर की डिटेल्स शेयर कर उससे अपने पैसे वापस मांग सकते हैं। इस फीचर के साथ आपको रिमार्क्स का ऑप्शन मिलता है, जहां आप डिटेल दे सकते हैं कि कौन-से पैसे वापस मांग रहे हैं।
पेमेंट रिक्वेस्ट सेंड करने का तरीकाः
सबसे पहले भीम ऐप को ओपन करना होगा।
अब अपना पासकोड एंटर करना होगा।
अब Request Money पर टैप करना होगा
अब सर्च बॉक्स पर UPI ID या नंबर की डिटेल देनी होगी, जिससे अपना पैसा वापस चाहते हैं।
अब वेरिफाई पर टैप करना होगा।
अब अमाउंट और रिमार्क में मैसेज सेंड कर सकते हैं।
अब रिक्वेस्ट पर क्लिक करना होगा।
अब स्क्रीन पर रिक्वेस्ट सेंट नजर आएगा।
यहां अमाउंट, ट्रांजेक्शन आईडी, टाइम, डेट और रिमार्क्स की डिटेल नजर आएगी।
इस रिसिप्ट को आप वॉट्सऐप, क्विक शेयर, मेल या मैसेज के जरिए शेयर भी कर सकते हैं।
दूसरे यूपीआई यूजर को कहां मिलेगा मैसेजः दूसरे यूपीआई यूजर को रिक्वेस्ट मनी का ये मैसेज नोटिफिकेशन के जरिए मिल जाता है। इसके अलावा, यह मैसेज पेटीएम जैसे ऐप पर मिलता है। भीम ऐप से भेजा गया यह मैसेज दूसरे यूपीआई यूजर को टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com