भीषण गर्मी व बसों की हड़ताल से यात्री परेशान हुए
जालंधर (दविंदर कुमार) पंजाब रोडवेज की बसों में इंटर स्टेट यात्रा करने वाले लोग बुधवार को परेशान हुए। एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ बसों का लंबा इंतजार रहा। पंजाब रोडवेज और ठेका मुलाजिमों के बीच सैलरी न मिलने के कारण विवाद रहा और इससे जनता परेशान हुई। जब ठेका मुलाजिम हड़ताल पर गए तो उन्हें शाम को वेतन मिला है।
पंजाब रोडवेज में करीब 1600 ठेका मुलाजिम हैं। पंजाब रोडवेज में उनकी ड्यूटी एक प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए चलती है। पंजाब रोडवेज को मुलाजिमों की सैलरी का पैसा कंपनी को देना होता है और कंपनी आगे अपने मुलाजिमों को देती है।
ठेका मुलाजिम बुधवार को इसलिए नाराज थे क्योंकि उन्हें प्राइवेट कंपनी से वेतन नहीं मिला था। पंजाब रोडवेज ने मुलाजिमों को नियुक्त तो कर रखा है लेकिन उनकी वेतन देने की प्रक्रिया सरल नहीं है। जब सुबह पक्के मुलाजिमों वाली बसों का संचालन हो रहा था और प्राइवेट बस ऑपरेटर भी यात्रियों को लेने पहुंचे तो इस दौरान पंजाब रोडवेज के ठेका मुलाजिम हड़ताल पर रहे।
मुख्य तौर पर यह उन बसों में तैनात किए गए हैं जो कि पंजाब से चलकर पड़ोसी राज्यों में जाती हैं। इस कारण जालंधर से हिमाचल हरियाणा और दिल्ली जैसे रूट पर जाने वाले लोगों को प्राइवेट बस का सहारा लेना पड़ा है। रेगुलर यात्रा करने वाले और सरकारी मुलाजिम सरकारी बसों में ही जाना चाहते हैं उनके लिए परेशानी रही है। दूसरी तरफ पूरे दिन की हड़ताल के बाद शाम को सैलरी जारी होने के बाद मुलाजिम काम पर लौटे हैं।