अकूत संपत्ति के मालिक हैं जालंधर वेस्ट से भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल? 2 साल में बढ़ी कमाई
जालंधर (न्यूज़ डेस्क) पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से शीतल अंगुराल को मैदान में उतारा गया है. शीतल अंगुराल ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. चुनावी हलफनामे के अनुसार शीतल अंगुराल की संपत्ति 2 साल में 38 लाख रुपये बढ़ गई है. वहीं पत्नी मीता अंगुराल और बच्चों की संपत्ति की कुल कीमत 2022 के लोकसभा चुनाव के हलफनामे के अनुसार 2.76 करोड़ रुपये थे, जो अब वर्तमान में बढ़कर 3.14 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, पिछले 2 सालों में उनकी संपत्ति कारों और आभूषणों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई.
जालंधर के न्यू रसीला नगर में शीतल अंगुराल का घर है. इसके अलावा नाहल गांव में उनके पास गैर-कृषि भूमि और बस्ती दानिशमंदान में एक कमर्शियल प्रोपर्टी है, जो उनकी पत्नी के नाम है. अंगुराल के घर की कीमत जो पहले 58 लाख रुपये थी, वो अब बढ़कर 81 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास जो संपत्ति है, उनकी कीमत में 10.95 लाख की बढ़ोतरी हुई है.
शीतल अंगुराल और उनकी पत्नी के पास 11.97 लाख के आभूषण भी है. इसके अलावा उनके पास एक फॉर्च्यूनर, टोयोटा कोरोला, वैगन आर, एंबेसडर और रिट्ज 5 कारें हैं. शीतल अंगुराल के नाम 1 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी भी है. उनके ऊपर 2022 में 23.17 लाख का लोन था, जो अब घटकर 11.35 लाख रुपये का हो गया है.
क्यों हो रहा है उपचुनाव?
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की सीट पर शीतल अंगुराल ने ही जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. लेकिन, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वे विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. 30 मई को शीतल अंगुराल ने इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र भी लिखा. स्पीकर की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. जिसकी वजह से अब जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के लिए वोटिंग 10 जुलाई को होगी. 13 जुलाई को वोटों की गिनती होगी. वहीं आज 21 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है.