चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला, हरियाणा की 2 लोकसभा सीटों के 6 बूथ की चेक होंगी ईवीएम

नई दिल्ली (निजी संवाददाता) लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 2 सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इसको चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग ने करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीट के छह पोलिंग स्टेशन की ईवीएम चेक करवाने का फैसला लिया है. हरियाणा के साथ ही कई अन्य राज्यों से मिली शिकायतों पर आयोग ने ईवीएम चेक करवाने का फैसला किया है.
करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवारों की ओर से गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी. इसे लेकर आयोग में शिकायत भी की गई थी. करनाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी गई थी. इसमें ईवीएम की जांच करने की मांग की गई थी.
फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने भी गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी. इस तरह करनाल में दो, पानीपत सिटी के दो और फरीदाबाद के बदकल के दो पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम की शिकायत मिली थी. इसके साथ ही अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों की शिकायत पर आंध्र प्रदेश के दो, छत्तीसगढ़ के चार, महाराष्ट्र के 40 और तमिलनाडु के 20 पोलिंग स्टेशन की ईवीएम चेक कराई जाएंगी.
ईवीएम मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उम्मीदवारों के अनुरोध पर परिणाम घोषित होने के बाद माइक्रोकंट्रोलर ईवीएम में जली हुई मेमोरी की जांच इंजीनियरों की एक टीम द्वारा की जाएगी. ऐसा अनुरोध परिणाम घोषित होने के 7 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए. सत्यापन का खर्च अनुरोध करने वाले उम्मीदवारों द्वारा वहन किया जाएगा. अगर ईवीएम से छेड़छाड़ पाई जाती है तो खर्च वापस कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com