खुल गया है 537 करोड़ का आईपीओ, जीएमपी दे रहा शानदार कमाई के संकेत
नई दिल्ली/ बिजनेस डेस्क | लग्जरी फर्नीचर ब्रांड कंपनी स्टैनले लाइफस्टाइल्स का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी मार्केट से कुल 537.02 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ में आप 21 से 25 जून 2024 तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. अगर आप इस आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
537 करोड़ रुपये जुटाने की है कंपनी की प्लानिंगः स्टैनले लाइफस्टाइल्स ने इस आईपीओ के जरिए कुल 14,553,508 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा है. कंपनी आईपीओ के जरिए कुल 537.02 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ में कंपनी 200 करोड़ रुपये के फ्रेश, वहीं 337.02 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी करने वाली है. कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 351 से 369 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 जून को BSE और NSE पर होगी. कंपनी सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 जून 2024 को देगी. वहीं असफल निवेशकों को रिफंड 27 जून 2024 को वापस किए जाएंगे. डीमैट खाते में शेयर 27 जून को ट्रांसफर किए जाएंगे. इस आईपीओ में कंपनी ने 30 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों, 20 फीसदी हिस्सा QIB, 15 फीसदी हिस्सा NII और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया है.
जीएमपी दे रहा तगड़ी लिस्टिंग के संकेतः ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ खुलने के बाद धमाल मचा रहा है. 369 रुपये के अधिकतम प्राइस बैंड के शेयर 170 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में अगर लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 46.07 फीसदी के मुनाफे के साथ 539 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
अब तक 1.59 गुना हुआ सब्सक्राइबः इस आईपीओ के खुलने के पहले दिन मिला जुला सब्सक्रिप्शन मिला है. chittorgarh.com के डेटा के मुताबिक 21 जून को कंपनी के आईपीओ को निवेशकों ने 1.59 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया है. QIB के कोटो को 0.29 फीसदी, NII के कोटे को 2.12 गुना और रिटेल निवेशकों के कोटे को 2.12 गुना सब्सक्राइब किया गया है.