जय माता चिंतपुर्णी नौजवान सभा एवं चौहाल डैम लंगर कमेटी (रजि.) द्वारा 14वां विशाल लंगर 9 से 11 अगस्त तक
जालंधर (एमकेएस) शक्तिपीठ उपासना भारतीय हिन्दू संस्कृति की गौरवमय धरोहर है। मां दुर्गा शक्ति स्वरूप की पूजा-अर्चना के पावन दिवस नवरात्र वर्ष में दो बार आते हैं। एक सावन शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होकर नवमी तक और दूसरे चैत्रमास की शुक्ल प्रतिपदा से राम नवमी तक। मां चिंतपूर्णी के दरबार में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु नतमस्तक होने आते हैं। श्रद्धालुओं की सच्चे मन से की गई पुकार सुन कर मां उनकी चिंताओं का संहार करके उन्हें सुख-समृद्धि और सम्पन्नता का वरदान देती हैं। चिंतपूर्णी आने वाले भक्तों की संख्या में हर वर्ष बढ़ौतरी होती रहती है।
महानगर की जय माता चिंतपुर्णी नौजवान सभा एवं चौहाल डैम लंगर कमेटी (रजि.) गत वर्ष की भांति इस बार भी 14वां विशाल लंगर का आयोजन मोहल्ला अमरीक नगर, जालंधर द्वारा चौहाल डैम में पूर्ण श्रद्धाभाव तथा आपसी भाईचारे से लगाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान साबी बावा ने बताया कि 9, 10, 11 अगस्त को सभा के पदाधिकारियों तथा सेवा करने वालों के सहयोग से लंगर को मां भक्तों को पूर्ण श्रद्धा से परोसा जाएगा।
उधर राजू कश्यप ने कहा कि 9 से 11 अगस्त तक लगने वाले इस लंगर में आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो तथा लंगर लगाने वाले स्थान पर सफाई व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए सभा के पदाधिकारी प्रयत्नशील रहेंगे।
उधर श्री बावा ने बताया कि लंगर को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभा द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। साबी बावा ने महानगर के सभी मां भक्तों को सभा की ओर से निवेदन भी किया है कि लंगर की सेवा में पहुंचकर मां चिंतपुर्णी का आशीवार्द प्राप्त करें।