फरीदाबाद में नशे में धुत ड्राइवर ने भगाई कार, ट्रैफिक पुलिस ने जान पर खेलकर दबोचा
फरीदाबाद (ज़ीरो लाईन न्यूज़) फरीदाबाद के वल्लभगढ़ में शुक्रवार को भीड़भाड़ वाली सड़क पर उस वक्त अचानक भगदड़ मच गई जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा डॉक्यूमेंट मांगने पर एक व्यक्ति अपनी कार भगाने लगा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ने की कोशिश की और इस क्रम में उसने पुलिसकर्मी को कार के साथ कुछ दूरी तक घसीट लिया. घटना का वीडियो सामने आया है.
बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर नशे में धुत था. ट्रैफिक सिग्नल पर जब उसे रोका गया और दस्तावेज मांगे गए तो वह वहां से भागने लगा. फुर्ती दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने उसका पीछा किया और उसकी कार में जा बैठा. उसने कार भगाने की कोशिश की लेकिन ट्रैफिक पुसिकर्मी ने उसे अपनी कंट्रोल में ले लिया और उसकी कार को रोक दिया. इस नाटकीय घटनाक्रम के दौरान सड़क पर भीड़ उमड़ गई.
जान जोखिम में डालकर एसआई ने रोकी कारः इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कार को ड्राइवर भगा रहा है. ड्राइवर की सीट वाली गेट खुली है और ट्रैफिक पुलिस के एसआई ड्राइवर को कंट्रोल करते हुए दिख रहे हैं. वह अपनी जान जोखिम में डालकर कार रोकने की कोशिश करते हैं. इस क्रम में कार फुटपाथ पर चढ़ जाती है.
इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्राइवर को अंतत: कंट्रोल कर लेता है और कार को रोक देता है. फिर उसे खींचकर कार से बाहर निकाला जाता है. कार की फ्रंट सीट और बैक सीट पर भी लोग बैठे थे. बैक सीट वाला बंदा कार से कूदकर बाहर निकल जाता है. यह कार राजस्थान की बताई जा रही है.