किंग कोहली ने बना दिया ‘विराट’ रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में तीन हज़ार रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज़
नई दिल्ली (खेल संवाददाता) विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के स्टेज पर इतिहास रच दिया. इन दिनों खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए विश्व कप (वनडे और टी20 वर्ल्ड में मिलाकर) में 3,000 रनों का आंकड़ा छू लिया. कोहली यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली ने 28 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ इस पारी के साथ कोहली ने टी20 विश्व कप में 1200 रनों का आंकड़ा छू लिया. कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अब तक 32 मैचों की 30 पारियों में बैटिंग करते हुए 63.52 की औसत और 129.78 के स्ट्राइक रेट से 1207 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 89* रनों का रहा।
इसके अलावा कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के 37 मैचों की 37 पारियों में 59.83 की औसत से 1795 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 12 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 117 रनों का रहा है. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए 95.62 की औसत से 765 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे।
बता दें कि 2024 के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली का बल्ला शांत दिखाई दिया था. शुरुआती तीन मैचों में तो वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे. टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैचों में कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ 01 और पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 04 रन बनाए थे, जबकि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. फिर सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने लय हासिल की और 24 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए थे. फिर बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी लय हासिल की, जिसके लिए कोहली को जाना जाता है।