बिहार में गिर रहे पुल पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा, पुल गिरे, भ्रष्टाचार के गुल खिले

बिहार (संवाद सहयोगी) बिहार में बीते एक सप्ताह में अलग-अलग तीन जिलों में पुल गिरे हैं. इसको लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष के नेता सरकार पर तंज कसते हुए सवाल उठाने लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए बताया है कि सीएम नीतीश कुमार प्रदेश में गिर रहे पुल पर क्या प्रतिक्रिया देंगे.
तेजस्वी यादव ने रविवार को एक्स पर लिखा, “पुल गिरे, भ्रष्टाचार के गुल खिले. 18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेचारे दो-दो उपमुख्यमंत्री तो इन सबके बारे में जानते ही नहीं है. जानकर कर भी क्या लेंगे? ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? डबल इंजनधारी लोग कह देंगे कि पुल खुदखुशी कर रहे हैं या चूहे पुल कुतर रहे हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह ली चुटकीःप्रधानमंत्री जी कहेंगे, “भाइयों-बहनों, चुपचाप पुल गिरते हुए देखो नहीं तो कथित जंगलराज आ जाएगा. पुल गिरना Act of God है. ये मोदी की गारंटी से भी बड़ी गारंटी वाले पुल थे लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे कंक्रीट के पुल की क्या मजाल? मित्रों, बोलो- जय श्री राम!”
सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने ऐसे कसा तंजः तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कहेंगे, “पहले पुल गिरता था जी? अब हम लोग एक साथ आ गए है तो पुल गिर रहे है. जान लीजिए, एक-एक पुल गिर रहा है. गिर रहा है तो गिर रहा है. ऊ लोग इ किया है जी? ऊ लोग नदी और पानी के साथ मिल ई सब गड़बड़ करता रहता है. हम सब जांच कराएंगे.”
बता दें कि बीते एक सप्ताह में तीन जिलों में हादसे हुए हैं. 18 जून को अररिया में पुल गिरा. इसके बाद बीते 22 जून को सीवान में एक वर्षों पुराना पुल गिर गया. इसके बाद रविवार (23 जून) की सुबह मोतिहारी में पुल गिर गया. एक सप्ताह में इस तरह तीन जिलों में घटना हुई है जिस पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com