टी20 वर्ल्ड कप के सुपरस्टार हैं हार्दिक पांड्या! आंकड़े कर रहे तस्दीक
नई दिल्ली (खेल संवाददाता) भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. भारत के लिए बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में अपना दम दिखाया. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया.
आंकड़ें बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में प्रभावित किया है. टी20 वर्ल्ड कप मैचों में हार्दिक पांड्या ने 27.45 की एवरेज और 137.89 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने गेंदबाज के तौर पर 8.28 की इकॉनमी से 21 बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, इस टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या लगातार रन बनाने के अलावा विकेट चटका रहे हैं. लिहाजा, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है.
बताते चलें कि भारतीय टीम ने अपने दूसरे सुपर-8 राउंड मैच में बांग्लादेश को हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 50 रन बनाए. भारत के 196 रनों के जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 146 रन बना सका. इस तरह भारतीय टीम ने 50 रनों से आसान जीत दर्ज की. अब भारत अपना तीसरा सुपर-8 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को आमने-सामने होगी.