एक्सिस बैंक के बाद अब देश के इस सरकारी बैंक का X अकाउंट हैक
नई दिल्ली (बिजनेस संवाददाता) देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक केनरा बैंक का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद अकाउंट हैक हो गया है. केनरा बैंक ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है. हैकर ने बैंक के सोशल मीडिया अकाउंट का यूजरनेम बदलकर ‘ईथरडॉटफी’ कर दिया है. 17 जून की देर रात को इसी प्रकार का साइबर अटैक एक्सिस बैंक पर हुआ था. एक्स पर मौजूद एक्सिस बैंक सपोर्ट अकाउंट को हैक कर लिया गया था. हैकर की ओर अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को लेकर कुछ पोस्ट भी की गई थी.
हैकर्स ने 22 जून को न केवल केनरा बैंक का सोशल मीडिया हैंडल का यूजरनेम बदल दिया, साथ ही साथ ही लोकेशन की जगह पर केमैन आयलैंड लिख दिया. बैंक ने फेसबुक पेज पर इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है. बैंक ने लिखा, “केनरा बैंक सभी संबंधित पक्षों को सूचित करना चाहता है कि बैंक के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है। सभी संबंधित टीमें मामले की जांच कर रही हैं और जल्द से जल्द कैनरा बैंक के X हैंडल की एक्सेस फिर से प्राप्त करने के लिए X के साथ मिलकर काम कर रही हैं.”