शिमला-कालका रेल लाइन पर ट्रेन की आवाजाही बंद, पर्यटकों को उठाने पड़ेंगी परेशानियां

शिमला (ब्यूरो) राजधानी शिमला के साथ लगते समरहिल में रेलवे पुल के गिरने का खतरा बन रहा है. इसके चलते शिमला और कालका रेलवे लाइन को बंद कर दिया है. रेलवे ने एहतियात के तौर पर ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया है. इस ट्रैक से शिमला आने वाली सभी 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे सेवाएं शिमला के लिए बंद होने से पर्यटन सीजन प्रभावित होगा.
इन दिनों शिमला में पर्यटन पीक पर है. बाहरी राज्यों से पर्यटक ट्रेन के माध्यम से शिमला आते हैं. अचानक आई इस सूचना के बाद पर्यटक अपनी बुकिंग कैन्सल करवा रहे हैं. हिमाचल में घूमने के लिए आए यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. कई जगहों के ट्रेन रूट पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है कालका-शिमला ट्रेन रूट: 8 जुलाई 2008 को यूनेस्को ने कालका शिमला रेलवे लाइन को विश्व धरोहर में शामिल किया था. हरियाणा में समुद्र तल से 2,152 फीट की ऊंचाई पर स्थित कालका से 6,808 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश की राजधानी तक हरे-भरे पेड़ों और घाटियों के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है. इस रूट में यात्रियों की भी खूबब आवाजाही रहती है. कालका से लोग शिमला तक का सफर करते हैं. यहां टॉय ट्रेन चलती है. 18 स्टेशनों, 102 सुरंगों और 988 से ज़्यादा पुलों से गुजरती हुई ये टॉय ट्रेन पर्यटकों को आनंद दिलाती है. अब इस रूट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com