टी20 क्रिकेट में विराट और रोहित के पास ‘बादशाहत’ हासिल करने का मौका
ज़ीरो लाईन टीम,नई दिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में लय पकड़ चुके हैं। लीग स्टेज में भले ही उनका बल्ला खामोश रहा था, मगर जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वह फॉर्म हासिल करते हुए नजर आ रहे हैं। आज यानी, सोमवार 24 जून को भारत का सुपर-8 का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। इस मैच के जरिए ही भारत अपना सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है। ऐसे में भारत को इस बड़े मैच में विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। किंग कोहली का बल्ला अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चलता है तो वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ टी20 क्रिकेट में एक बार फिर ‘बादशाहत’ हासिल कर सकते हैं।
जी हां, बाबर आजम ने हाल ही में विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ा था। दोनों दिग्गजों के बीच हालांकि ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में आज विराट की नजरें बाबर आजम को पछाड़ फिर से ‘बादशाहत’ हासिल करने पर होगी।
बाबर आजम ने अभी तक टी20 क्रिकेट में खेले 123 मैचों में 41.03 की औसत के साथ सबसे अधिक 4145 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के बल्ले से 122 मैचों में 49.43 की औसत के साथ 4103 रन निकले हैं और वह दूसरे पायदान पर हैं। अगर किंग कोहली के बल्ले से आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 रन निकलते हैं तो वह बाबर आजम को पछाड़ टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज बन जाएंगे।
बता दें, इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 4073 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। बाबर आजम को इस लिस्ट में पछाड़ने के लिए हिटमैन को 72 रनों की दरकार है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
बाबर आजम- 4145
विराट कोहली- 4103
रोहित शर्मा- 4073
पॉल स्टर्लिंग- 3601
मार्टिन गप्टिल- 3531