आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया हाई-वोल्टेज मैच, सेमीफाइनल टिकट पर नजर
ज़ीरो लाईन टीम, नई दिल्ली। आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 मुकाबला खेला जाना है। यह हाई-वोल्टेज मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। उसने टूर्नामेंट में लगातार पांच जीते हैं। रोहित ब्रिगेड की नजर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म करने पर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 राउंड में अभी तक एक जीत और एक हार मिली। कंगारू टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ग्रुप-1 की अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है।