विधानसभा उपचुनाव भाजपा के राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा : सुक्खू
शिमला (ब्यूरो) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव भाजपा के राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा हैं। उन्होंने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकार को जिस प्रकार से धनबल के सहारे अस्थिर करने की कोशिश की गई, वह सबने देखी। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव भाजपा की देन है।
सुक्खू ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों का विधानसभा की सदस्यता से समय से पूर्व त्यागपत्र देना भी भाजपा के षड्यंत्र का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में संभवतः यह पहला मौका था कि जब किन्हीं निर्दलीय विधायकों ने समय से पहले विधानसभा से यह कहकर त्यागपत्र दिया हो कि सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। उन्होंने इसे पूरी तरह हास्यास्पद बताते हुए कहा कि निर्दलीय विधायक जो जीत कर विधानसभा में पहुंचा हो, वह किसी भी दल को अपना समर्थन दे सकता है। ऐसे में उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देने की क्या जरूरत पड़ी, यह वही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि धनबल के आगे इन निर्दलीय विधायकों ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है और अब इनकी इन चुनावों में हार निश्चित है। उन्होंने कहा कि लोगों ने इन्हें पूरे पांच साल के लिये विधानसभा में चुन कर भेजा था। इन्होंने लोगों के विश्वास को तोड़ा है। सुक्खू ने कहा कि तीनों सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है और इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की संख्या 38 से बढ़कर 41 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत और स्थिर है और अपना कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करेगी।