भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में मारी एंट्री

गयाना (खेल संवाददाता) 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला हो या फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023, 2003 हो, हर मौके पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दिल तोड़ा था, लेकिन आज जैसे ही भारत ने उसे घुटनों पर लाया यकीन मानिए हर भारतीय क्रिकेट फैन की छाती गर्व से चौड़ी हो गई होगी। टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के अहम मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि कंगारू अब बाहर होने की कगार पर खड़े हैं। उसकी किस्मत बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर निर्भर है। भारत ने रोहित की कप्तानी पारी के दम पर 205 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने विध्वंसक आगाज किया। हमेशा दर्द देने वाले ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ 76 रन ठोके, लेकिन जब वह आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों ने भी दम तोड़ दिया।
भारत सुपर आठ के अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा। ग्रुप एक से अब भी ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश तीनों के पास अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (76 रन, 43 गेंद, नौ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और उनकी कप्तान मिशेल मार्श (37) के साथ दूसरे विकेट की 81 और ग्लेन मैक्सवेल (19) के साथ तीसरे विकेट की 41 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 181 रन ही बना सका। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (29 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com