कोर्ट में घुसते ही वकील को बच्चा समझ हो जाते हैं कंफ्यूज, दलील सुनकर उड़ जाते हैं होश!
जालंधर (ब्यूरो) कद का किसी की काबिलियत से कोई लेना देना नहीं होता है और ना ही समझदारी और बौद्धिकता से इसका कोई लेना-देना है. ऐसा किसी रिसर्च में नहीं पाया गया कि कम लंबाई वाले लोगों की क्षमता कम होती है या उनमें काबिलियत नहीं होती. देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे लाल बहादूर शास्त्री इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण थे, जिनकी लंबाई मात्र 5 फीट 2 इंच थी. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जिसकी हाइट मात्र 3 फीट 11 इंच है. पेशे से वकील इस महिला का नाम हरविंदर कौर है, जो पंजाब की रहने वाली है. पहली नजर में जब आप हरविंदर से मिलेंगे तो ऐसा लगेगा कि कोई बच्चा आ रहा है, लेकिन कोर्ट में इनकी दलीलें सुन होश उड़ जाएंगे.
अक्सर जब ये कोर्ट में वकीलों के साथ जाती हैं, तो साथी अधिवक्ता इन्हें घूर-घूर कर देखते हैं. कुछ वकील तो इन्हें बच्चा समझकर कंफ्यूज भी हो जाते हैं. लेकिन हरविंदर कौर कोर्ट में जब अपनी बात रखती हैं, तो लोग बस देखते रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इनकी लाइफ जर्नी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे राजा (@inspirewithraja) नाम के यूजर ने शेयर किया है. अपने वीडियो में राजा ने बताया है कि हरविंदर देश की सबसे छोटी हाइट वाली महिला वकील हैं, जो 4 फीट से भी 1 इंच छोटी हैं. वीडियो के जरिए हरविंदर ने बताया है कि वो जब छोटी थीं, तब एयर होस्टेस बनना चाहती थीं, लेकिन कम लंबाई की वजह से उनका यह सपना अधूरा रह गया.
हरविंदर ने बताया कि लंबाई बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता कई चिकित्सकों के पास गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इतना ही नहीं, कम लंबाई की वजह से लोग इनका मजाक भी उड़ाते थे. ऐसे में ये डिप्रेशन का शिकार भी हुईं. साथ ही सोशल मीडिया पर लोग अभद्र टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आते थे. हरविंदर ने कहा कि जब मैं वकालत करने के बारे में सोची, तब भी लोग मेरी योग्यता पर सवाल उठाते थे. लेकिन उस दौरान मोटिवेशनल वीडियो देखकर मैं खुद को और मजबूत बनाती थी. मेरा मानना था कि अगर भगवान ने मुझे छोटा बनाया है तो निश्चित रुप से उनका कोई मकसद होगा. ऐसे में 12वीं पास करते ही मैंने वकालत की पढ़ाई शुरू कर दी.
हरविंदर ने बताया कि साल 2020 में उनकी LLB की पढ़ाई पूरी हो गई और जल्द ही उन्हें बार काउंसिल का लाइसेंस भी मिल गया. ऐसे में वे जालंधर सेशंस कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगीं. हरविंदर ने कहा कि मेरी हाइट अब कोई मायने नहीं रखती है. मेरी लीगल स्किल्स और पॉजीटिव एटीट्यूड मुझे औरों से अलग करते हैं. हरविंदर खुद भी इंस्टाग्राम अकाउंट @ruby_9606 से अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनके इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है, साथ ही लाइक और शेयर किया है. हरविंदर को 3 लाख 92 हजार लोग फॉलो करते हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि आगे बढ़ते रहें और अपना आत्मविश्वास बनाए रखें. दूसरे यूजर ने लिखा है कि कद के पीछे जो टैलेंट है, लोगों को उसे देखना चाहिए. हाइट क्या चीज है, कुछ नहीं.