सेंसेक्स ने 78,016 और निफ्टी ने 23,710 का हाई बनाया:बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े

मुंबई (बिजनेस संवाददाता) शेयर बाजार ने आज आज यानी 25 जून को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,016 और निफ्टी 23,710 के स्तर पर पहुंच गया। अभी सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 78,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 23,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग शेयर्स में सबसे तेजी है। HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI करीब 2.5% चढ़े हैं। वहीं मेटल, ऑटो और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।
एशियाई बाजार में भी तेजी देखने को मिल रहीः बैंकिग शेयरों में तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। एक्सिस बैंक, HDFC और ICICI करीब 2.50% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। LT और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बाजार को बढ़ा रहे हैं। एशियाई बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। जापान के निक्केई में 0.68% की तेजी है। साउथ कोरिया के कोस्पी में 0.43% बढ़त है। वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.45% की तेजी है।
आज से ओपन हो रहा एलाइड ब्लेंडर्स का IPO: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का IPO आज यानी 25 जून से रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। रिटेल निवेशकों के पास IPO में 27 जून तक निवेश का मौका रहेगा। इस IPO के जरिए कंपनी का 1,500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹267-₹281 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹281 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,893 इन्वेस्ट करने होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल बाजार में रही थी तेजीः इससे पहले कल यानी 24 जून को शेयर मार्केट में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 131 अंक की तेजी के साथ 77,341 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 36 अंक की बढ़त रही थी। ये 23,537 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com