जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक: अलग-अलग जगहों पर 6 दिन कामकाज नहीं होगा
नई दिल्ली (ज़ीरो लाइन नेटवर्क) जुलाई 2024 महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको जून 2024 महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से बैंक के काम निपटा सकें।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे कामः आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा। जुलाई में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहींः जुलाई 2024 में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा 17 जुलाई को मुहर्रम पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा।