25 साल बाद नए अवतार में आया Nokia 3210 फोन
नई दिल्ली (बिजनेस संवाददाता) एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 3210 को 25 साल बाद इस फीचर फोन को नए अवतार में लॉन्च किया गया है। HMD Global ने भारतीय मार्केट में आइकॉनिक Nokia 3210 फीचर फोन रीलॉन्च कर दिया है। सबसे पहले आए 1999 में रिलीज किए गए इस फोन को 25वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर वाइब्रेंट कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। नया नोकिया 3210 फीचर फोन स्कूबा ब्लू, ग्रंज ब्लैक और Y2K गोल्ड कलर्स में आता है। नोकिया 3210 के अलावा एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 235 4G और Nokia 220 4G फोन भी पेश किए हैं। नए नोकिया फोन्स को कई मल्टीमीडिया फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
नोकिया 3210 फीचर फोन को पावर देने के लिए 1450mAh की बैटरी दी गई है जिससे साढ़े नौ घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा है। इस फोन में क्लासिक Snake Game भी दिया गया है। नए नोकिया फीचर फोन में 2 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। डिवाइस में एक फ्लैश टॉर्च भी मौजूद है। नोकिया 3210 में रेट्रो-इंस्पायर्ड 1999 वाली डिजाइन दी गई है। इस फोन में UPI सपोर्ट भी है। यूजर्स आसान पेमेंट ट्रांजैक्शन के लिए National Payments Corporation of India (NPCI) के यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आइकॉनिक Nokia 3210 में YouTube, YouTube Music और 8 दूसरे ऐप्स जैसे Weather, News, Sokoban, Cricket Score, 2048 Game और Tetris भी मिलते हैं। नोकिया 235 4G में 2.8 इंच बड़ी IPS डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है। इस फीचर फोन को ड्यूरेबल डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और पर्पल कलर में आता है। वहीं Nokia 220 4G में 2.8 इंच IPS डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में प्रीलोडेड UPI ऐप्स मिलता है। इस फोन को यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को पीच और ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।
नोकिया 3210 को भारत में 3,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं नोकिया 235 4G को 3,749 रुपये और नोकिया 220 4G को 3,249 रुपये में लॉन्च किया गया है। नोकिया की इन डिवाइसेज को HMD.com, ऐमजॉन इंडिया और कई दूसरे रिटेल आउटलेट्स ले खरीदा जा सकता है।