90 साल में जो नहीं हुआ किया वह कारनामा, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शतक जमाकर किया डबल धमाका,

नई दिल्ली (खेल डेस्क) भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच में मजबूत शुरुआत हासिल कर ली है। टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने टीम के लिए पहली ही पारी में शतकीय पारी खेली। चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अपनी कप्तान को निराश नही किया और शतक जमा दिए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी की जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
शेफाली वर्मा ने चौके के साथ पूरा किया शतकः 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने फाइन लेग पर चौका जमाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 113 गेंदों में 100 रन पूरे किए। यह उनका टेस्ट फॉर्मेट में पहला शतक था। उन्होंने अपना हेलमेट उतारकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म जारीः इसके अगले ही ओवर की पहली गेंद पर स्मृति मंधाना ने भी सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। मंधाना ने शतक के लिए 122 गेंदों का सामना किया। यह स्मृति का पिछले पांच मैचों में चौथा शतक है। उन्होंने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जमाए थे। मंधाना 149 रन बनाकर आउट हुई। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी की। महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब सलामी जोड़ी ने 250 से ज्यादा रन की साझेदारी की है। वहीं यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साल 2014 में थिरूस कामिनी और पूनम राउत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 275 रनों की साझेदारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com