इंजमाम का आरोप-इंडिया ने बॉल टेम्परिंग की: रोहित का जवाब- गर्मी की वजह से स्विंग ज्यादा
नई दिल्ली (स्पोट्स डेस्क) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के बॉल टैम्परिंग के आरोप पर कहा है कि यहां बहुत गर्मी है, इसलिए बॉल रिवर्स स्विंग हो रही है। हमारी ही नहीं सारी टीमों की बॉल रिवर्स स्विंग हो रही है। हम आस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में नहीं खेल रहे हैं। हमें परिस्थिति भी देखनी होती है। मैं बस इतना ही कहूंगा कि दिमाग खोलो अपना।
36 साल के रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंडिया पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाकर नई बहस शुरू कर दी है।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर एक शो के दौरान वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के मैच पर चर्चा चल रही थी। इस शो में इंजमाम ने कहा कि टीम इंडिया ने गेंद पर कुछ खास मेहनत की थी, जिसके चलते अर्शदीप नई गेंद से रिवर्स स्विंग कराने लगे। इंजमाम के आरोप के बारे में और ज्यादा जानने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्शदीप की परफॉर्मेंस जान लीजिए। सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। उन्होंने डेविड वॉर्नर, टिम डेविड और मैथ्यू वेड को पवेलियन भेजा।
रिवर्स स्विंग के लिए गेंद काफी नई थी- इंजमाम
इंजमाम ने कहा- अर्शदीप जब 15 ओवर के बाद बॉलिंग के लिए आए तो रिवर्स स्विंग होने लगी थी। इसका मतलब ये है कि 12वें और 13वें ओवर तक बॉल रिवर्स स्विंग लायक बन गई थी, लेकिन ये रिवर्स स्विंग के काफी जल्दी था, अंपायर्स को आंखें खुली रखनी चाहिए थीं। 15वें ओवर में अगर अर्शदीप रिवर्स स्विंग करा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि गेंद पर बहुत सीरियस काम हुआ है। अगर ये पाकिस्तानी गेंदबाजों के साथ होता तो शोर मच सकता था। इंजमाम का इशारा बॉल टेंपरिंग की ओर था। इंजमाम के आरोप पर साथी एक्सपर्ट ने कहा कि कुछ टीमों के साथ अंपायर्स की आंखें बंद हो जाती हैं। अगर हमारी टीम रिवर्स स्विंग करा रही होती तो बॉल चेक हो जाती।