प्रभास-अमिताभ की जोड़ी के आगे शाहरुख-सलमान हुए फेल

मुंबई (इंटरटेंमेंट संवाददाता) प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ये फिल्म बड़ा तूफान लेकर आई है. इस तूफान में सब कुछ तहस-नहस हो गया है और देश के सभी सिनेमाघरों की स्क्रीन्स पर कल्कि का ही जादू देखने को मिल रहा है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने रुपये कमाए.
प्रभास की फिल्म कल्कि रिलीज हो गई है. इसका इंतजार फैन्स ने बड़ी बेसब्री से किया और फिल्म अब जब आ रही है तो लोग इस पर टूट पड़े हैं. फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा गया और सिर्फ देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी ये फिल्म खूब पसंद की जा रही है. ऐसी फिल्में हॉलीवुड में पहले भी बनती रही हैं लेकिन ये फिल्म अपने आप में यूनिक है. मैथोलॉजी का फिल्म को भविष्य के साथ जोड़ना एकदम नया है और ऐसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा है. आइये जानते हैं कि प्रभास की इस फिल्म का असर सिनेमाघरों में कैसा जा रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कमाल का कलेक्शन किया और सिर्फ भारत में इस मूवी ने 95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हिंदी भाषा में फिल्म का कलेक्शन 24 करोड़ रुपये का रहा है. लेकिन विदेश में फिल्म ने फिर से बता दिया है कि साउथ का अलग ही दबदबा है. कोई भी बड़े स्टार की साउथ मूवी विदेश में ताबड़तोड़ कमाई करती है और यही वजह है कि साउथ की फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शानदार रहता है. फिल्म ने विदेश में करीब 65 करोड़ रुपये कमाए थे. कल्कि ने ओपनिंग डे पर कुल 180 करोड़ रुपये बना दिए हैं जो एक रिकॉर्ड है.
शाहरुख-सलमान रह गए पीछेःसाल 2023 शाहरुख खान के नाम था. उनकी दो फिल्में आईं जिन्होंने कमाल का कलेक्शन किया और हिंदी सिनेमा का बॉक्स ऑफिस पर मान बढ़ाया. उनकी फिल्म जवान और पठान ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. ओपनिंग डे पर भी इन फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी चौंकाने वाला रहा था. शाहरुख की जवान ने रिलीज के पहले दिन 125 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं उनकी पठान ने पहले दिन दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये कमाए थे. सलमान खान की फिल्में भी पिछले एक दशक से ऐसा करती आ रही हैं हालांकि उनकी फिल्में विदेशों में कम रिलीज होती हैं. मगर प्रभास की इस फिल्म ने तो बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स को अच्छे मार्जिन से हराया और एक ही दिन में 180 करोड़ कमा लिए.
किन फिल्मों से आगे निकले किनसे पिछड़े?
Kalki 2898 AD की बात करें तो इस फिल्म के कलेक्शन से प्रभास ने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर लिया. वे साहो और सलार जैसी फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन से आगे निकल गए. लेकिन अपनी ही फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड वे नहीं तोड़ सके. उनकी बाहुबली 2 ने रिलीज के पहले दिन 217 करोड़ कमाए थे. वहीं बात करें RRR की तो 223 करोड़ रुपये के ओपनिंग डे के कलेक्शन के बाद भी ये फिल्म टॉप पर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com