कोच राहुल द्रविड़ ने T20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले क्यों बोला ‘मैं अपशकुन नहीं चाहता’

ब्रिज टाऊन (खेल संवाददाता) पूरे सात महीनों के इंतजार के बाद एक बार फिर टीम इंडिया के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है. 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया दोबारा चैंपियन बनने के करीब है. इस बार मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप का है. वनडे वर्ल्ड कप की तरह टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया है और वो बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंची है, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा. इस फाइनल से ठीक पहले कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक अपशकुन से बचने की बात की है और इसकी वजह हैं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक बेहतरीन छक्का जमाया लेकिन फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वो बोल्ड हो गए. ये सिलसिला इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से ही चला आ रहा है, जहां कोहली ओपनिंग में उतरकर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की कोशिश में नाकाम हुए हैं और विकेट गंवाते रहे हैं. सेमीफाइनल में भी कोहली इसी तरह आउट हुए और ऐसे में लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोहली को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट टेंशन में है?
सेमीफाइनल में टीम की जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने इस सवाल का विस्तार से जवाब दिया और बताया कि कोहली के बल्ले से रन न निकलने के बावजूद वो और उनके साथी क्यों परेशान नहीं हैं. द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कोहली की बैटिंग का विश्लेषण किया और माना कि जब भी वो ज्यादा रिस्क लेकर बैटिंग करते हैं तो कई बार उसमें सफलता नहीं मिलती. उन्होंने कोहली के लगाए छक्के का जिक्र भी किया और कहा कि उसने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बदकिस्मती थी कि अगली गेंद में ज्यादा मूवमेंट था.
द्रविड़ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें स्टार बल्लेबाज का खेलने का तरीका और उनका इन्टेंट यानी रवैया पसंद आ रहा है क्योंकि ये पूरी टीम के लिए एक उदाहरण सेट करता है. यहीं पर द्रविड़ ने ‘जिंक्स’ यानी अपशकुन की बात की और कहा कि वो किसी तरह का अपशकुन नहीं लगाना चाहते लेकिन उन्हें लगता है कि विराट फाइनल में एक बड़ी पारी खेलने वाले हैं. उन्होंने विराट के समर्पण और एटीट्यूड की भी तारीफ करते हुए कहा कि वो इस वर्ल्ड कप के हकदार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com