दिल्ली में बारिश बनी जानलेवा, दो मासूम डूबे, 1 बुजुर्ग की मौत
नई दिल्ली (जीरो लाइन नेटवर्क) दिल्ली में बारिश के बाद से हालात खस्ता हैं, एक तरफ जलभराव की वजह से जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग रहा है, दूसरी तरफ अब राजधानी में इस वजह से मौतें भी हो गई हैं। दो अलग-अलग हादसों में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पहला हादसा दिल्ली के आउटर नार्थ जिले के बादली इलाके में बुआ जहां दो बच्चे बारिश के पानी में खेल रहे थे, बाद में उसी पानी में उनके शव भी मिले। दूसरा हादसा राजधानी के ओखला में हुआ जहां अंडरपास में भरे पानी में एक बुजुर्ग डूब गया।
अब समझने वाली बात यह है कि दिल्ली में मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 96 घंटे भी भारी बारिश का दौर रह सकता है। बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति और ज्यादा बढ़ जाएगी, ट्रैफिक जाम भी लगेगा। लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली है, लेकिन प्रशासन की खस्ता व्यवस्था ने लोगों के लिए स्थिति को जानलेवा बना दिया है। बड़ी बात यह है कि राजधानी में पहले भी बारिश के मौसम में इसी तरह से लोगों की मौत हुई है।
पिछले साल दिल्ली में आई बाढ़ कोई भूला नहीं है जब लोग डूबे थे, घर डूबे थे और कई तो अपनी जान ही गंवा बैठे। इस बार फिर रिकॉर्ड बारिश देखने को मिल रही है, कई सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है। दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे में 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और कई इलाकों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं, जो बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गए।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की है कि जलभराव की स्थिति पर नजर रखने के लिए दिल्ली सरकार ने 24 घंटे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके अलावा उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने भी स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा जलभराव की समस्या से निपटने के लिए स्टेटिक पंप तैनात करने का निर्देश दिया।