नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड्स की गुंडागर्दी, मारपीट का वीडियो वायरल, 5 अरेस्ट
नोएडा (संवाद सहयोगी) सिक्योरिटी गार्ड्स की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. गार्ड्स एक युवक से झगड़ा करते है और फिर उसे नीचे गिरा देते हैं. यह दोनों पक्षों के झगड़े का वीडियो बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार फ्यूटेक गेट-वे सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डो ने एक युवक के ऊपर लाठी-डंडे बरसाई और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एडीसीपी मनीष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. इसमें कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स एक युवक की पिटाई करते नजर आए थे. इसके आधार पर पूछताछ की गई है और सेक्टर 113 थाना क्षेत्र पुलिस ने संज्ञान लेकर 5 लोगों की गिरफ्तारी की है. बाकियों की तलाश की जा रही है.