सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 टीम के कप्तान?
नई दिल्ली (खेल संवाददाता) भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों को वनडे सीरीज खेली जाएगी। नए कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है।
श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम चुनते समय चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्दी रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी चुनना है। हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव रेस में चल रहे हैं। इसके अलावा खबर है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को दौरे से आराम दिया जाएगा। यानी कोहली और रोहित वनडे लिए और बुमराह दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
हार्दिक पंड्या ने भी निजी कारणों से वनडे सीरीज से ब्रेक मांगा है। हालांकि, कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी सीरीज के लिए उपलब्ध रहें। टीम के साथ गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ का भी ऐलान हो सकता है।