शंभू बॉर्डर खोलते ही दिल्ली कूच करेंगे किसान, अंबाला एसपी दफ्तर के बाहर भी देंगे धरना

चंडीगढ़ (अमरजीत धीमान) एक तरफ हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स नहीं हटाए हैं तो वहीं, दूसरी तरफ किसानों ने ऐलान किया है कि वे शंभू बॉर्डर खुलने पर दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने ऐलान करते हुए कहा,’हम पहले से ही दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने इस फरवरी में हमें शंभू सीमा पर बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया.’ किसान नेता ने कहा कि अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को बैरिकेड्स हटाने का निर्देश दिया है. हमने फैसला किया है कि एक बार बैरिकेडिंग हटा दी जाए और राजमार्ग खुल जाए तो हम शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे.
हरियाणा सरकार को हाईवे खोलना का निर्देशः
बता दें कि किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं. हरियाणा पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग कर रखी है. अब 10 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को हाईवे खोलने के निर्देश दिए थे. हालांकि, हरियाणा सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है.’
शंभू बॉर्डर पर सामान के साथ डटे हैं किसानः किसान नेता ने आगे कहा,’एक तरह से यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि हरियाणा पुलिस कब हाईवे खोलती है, लेकिन किसानों ने अपनी रणनीति साफ कर दी है. अमृतसर-दिल्ली हाईवे 13 फरवरी से शंभू में बंद है और लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने पड़ रहे हैं. शंभू बॉर्डर पर बहुत सारे किसान और उनका सामान डटा हुआ है. दल्लेवाल ने कहा कि हाईवे खुलने के बाद हमें कुछ दिन लगेंगे और उसके बाद हम अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे.’
यहां धरने की अनुमति चाहते हैं किसानः एक सवाल के जवाब में किसान नेता दल्लेवाल ने कहा,’हमने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में हमें जंतर-मंतर या रामलीला मैदान में अपना विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए. किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान अंबाला में प्रदर्शन करेंगे.’
17-18 को एसपी ऑफिस का करेंगे घेरावः किसानों ने घोषणा की है कि वे 17 और 18 जुलाई को एसपी अंबाला के कार्यालय के बाहर धरना देंगे और किसान नेता नवदीप जलवेरा की रिहाई की मांग पर जोर देंगे. किसानों ने घोषणा की है कि वे सुबह बड़ी संख्या में अनाज मंडी अंबाला में एकत्र होंगे और उसके बाद एसपी अंबाला के कार्यालय के लिए रवाना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you
PHP Code Snippets Powered By : XYZScripts.com