श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान: वनडे में रोहित शर्मा और T20 में सूर्यकुमार होंगे कप्तान
नई दिल्ली (खेल संवाददाता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार देर शाम श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सुर्यकुमार यादव को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। वहीं, रोहित शर्मा वनडे मैचों की कप्तानी करेंगे। टीम में विराट कोहली भी शामिल हैं।वनडे टीम में खलील अहमद और हर्षित राणा को मौका मिला है। शुभमन गिल दोनों फॉर्मेट में उप-कप्तान होंगे। टीमें इस प्रकार हैंः
टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
कुछ ऐसा है श्रीलंका दौरे का शेड्यूलः भारत और श्रीलंका के बीच टी20 द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। 28 जुलाई को दूसरा और 30 जुलाई को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद कोलंबो में 2 अगस्त से 7 अगस्त के बीच तीन वनडे मुकाबले होंगे।
रोहित के बाद विराट भी श्रीलंका जाने को तैयारःमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका सीरीज में आराम लेना चाहते थे, लेकिन गुरुवार को टीम के ऐलान से पहले रोहित शर्मा ने खुद को वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध बताया था। वहीं, भारतीय टीम की घोषणा से पहले विराट कोहली ने भी खुद को उपलब्ध बता दिया। दोनों खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा हैं।